कोरोना वायरस : दवा-टीके पर चल रहा काम, अगले साल तक तैयार होने की उम्मीद

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 06:04 AM (IST)

नेशनल डेस्कः  क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर और रॉयल सोसाइटी ऑफ लंदन के लिए चयनित पहली भारतीय महिला प्रो. गगनदीप कांग ने कहा है कि जो लोग कोरोना वायरस से पीड़ित मिले हैं वे इलाज और देखरेख से ठीक हो जाएंगे। भारतीय लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया, इस संक्रमण से बचाव के लिए दवाओं और टीके पर काम चल रहा है और उम्मीद है कि अगले साल तक ये तैयार हो जाएगी। कांग ने कहा, रोग का परीक्षण और जांच तभी कराएं जब डॉक्टर सलाह दे। बुखार और खांसी के लिए पैरासीटामॉल के अलावा कोई दवा लेने की जरूरत नहीं है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी दवा बिना डॉक्टर की सलाह के न लें। उन्होंने कहा, इससे बचने के लिए साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। हाथ अच्छे से साफ करें। चेहरा छूने से बचें। 

बुजुर्ग लोग अधिक सावधानी बरतें 
कोरोना से बचाव के लिए सभी को ध्यान देना होगा। बुजुर्ग लोग या जिन्हें हृदय रोग, हाईपरटेंशन या मधुमेह है उन्हें अपना खास खयाल रखना होगा। कांग ने बताया, कोरोना से अगर कोई व्यक्ति संक्रमित हो गया है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसकी हालत गंभीर हो जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News