हिंडन एयरबेस पर हमले की तैयारी में थे जैश आतंकवादी

punjabkesari.in Friday, May 06, 2016 - 09:48 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के गिरफ्तार किए गए 13 आतंकियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पिछले दिनों पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की तर्ज पर इस बार वे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर हमला करना चाहते थे। दिल्ली पुलिस के स्पैशल सैल के मुताबिक उक्त आतंकियों ने दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर बने एक मॉल सहित दिल्ली के कुछ और इलाकों में भी हमले की साजिश रची थी।

उल्लेखनीय है कि हिंडन एयरफोर्स स्टेशन एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का 8वां सबसे बड़ा एयरबेस है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आतंकियों से एक पैन ड्राइव भी बरामद हुआ है जिसकी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News