याकूब बोला, मुझे कोई चमत्कार ही बचा सकता है

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2015 - 07:12 AM (IST)

नई दिल्लीः साल 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को नागपुर केंद्रीय कारागार में फांसी दी गई। फांसी से पहले याकूब ने बुधवार की सुबह अपने बैरक के पास तैनात एक होमगार्ड से कहा था कि मुझे पता है कि मैं मरने वाला हूं। कोई चमत्कार ही मुझे बचा सकता है। मेरी फांसी का राजनीतिकरण किया जा चुका है। 
 
हवलदार के अनुसार याकूब बुधवार को बहुत परेशान था। यहां तक कि उसने दोपहर का खाना तक नहीं खाया। आमतौर पर वह किसी से बात नहीं करता था लेकिन बुधवार वह सारा दिन यही पूछता रहा कि सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News