zomato ने अपनी सेवा को देश के 500 शहरों तक किया विस्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्लीः तैयार खाद्य सामग्री की ऑनलाइन आपूर्ति करने वाली कंपनी जोमैटो ने देश के 500 शहरों तक अपनी खाद्य आपूर्ति सेवा का विस्तार कर लिया है। यह जानकारी कंपनी ने बयान जारी कर दी है।

PunjabKesari

कंपनी की खाद्य सामग्री आपूर्ति के लिये वर्तमान में 1.5 लाख रेस्तरांओं के साथ साझेदारी है। कंपनी के साथ जुड़े आपूर्तिकर्ताओं की संख्या करीब 2.3 लाख है। जोमैटो ने बयान में कहा कि अप्रैल में उसने अपनी सेवाओं को 200 शहरों तक बढ़ाया था। सितंबर तक इसे बढ़ाकर 500 शहरों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था जिसे पूरा कर लिया गया है। कंपनी ने कहा, "जोमैटो अब देशभर के 500 शहरों में सेवाएं दे रही हैं। पिछले महीने में हर दिन चार नए शहरों को जोड़ा गया है। जोमैटो देश में तीसरे और चौथे श्रेणी के शहरों में अवसर खोजने के लिए तेजी से अपनी खाद्य आपूर्ति सेवा का विस्तार कर रही है।" कंपनी ने केरल, तमिलनाडु, दमन, मेघालय और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के नए शहरों में विस्तार किया है। जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (खाद्य आपूर्ति) मोहित गुप्ता ने कहा, "उभरते हुए शहर हमारे कारोबार में 40 प्रतिशत का योगदान कर रहे हैं।"

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Ravi Pratap Singh

Recommended News

Related News