इस्लाम धर्म के प्रचारक जाकिर नाइक को एड्स जैसी गंभीर बीमारी! सोशल मीडिया पर मचा बवाल तो खुद दी सफाई

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 10:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली खबर तेजी से फैल रही है – दावा किया जा रहा है कि इस्लाम धर्म के प्रचारक और विवादों में घिरे जाकिर नाइक एड्स जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। कुछ पोस्ट्स में तो यहां तक लिखा गया कि वह मलेशिया में इलाज करवा रहे हैं और खुद अपनी बीमारी की पुष्टि कर चुके हैं। लेकिन इन तमाम चर्चाओं पर अब खुद जाकिर नाइक ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन दावों को पूरी तरह बेबुनियाद और झूठा करार दिया है।

जाकिर नाइक ने दी सफाई – "मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं"
जाकिर नाइक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनके स्वास्थ्य को लेकर जो खबरें फैलाई जा रही हैं, वो पूरी तरह गलत हैं। उन्होंने इसे नफरत फैलाने वाले कुछ लोगों की साजिश बताया, जो उनकी छवि खराब करना चाहते हैं। उनका कहना है कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और न तो उन्हें कोई गंभीर बीमारी है, न ही वे किसी अस्पताल में भर्ती हैं।

अफवाहों के पीछे कौन?
नाइक के वकील ने भी इन अफवाहों पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यह सबकुछ उनकी लोकप्रियता और धार्मिक प्रभाव को कमज़ोर करने की कोशिश है। उन्होंने मांग की है कि ऐसी झूठी खबरें फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उनका दावा है कि जाकिर नाइक से उनकी हाल ही में मुलाकात हुई थी, और उस समय नाइक एकदम फिट थे।

भारत से भागने के बाद से लगातार विवादों में
गौरतलब है कि जाकिर नाइक 2017 से भारत से फरार हैं और फिलहाल मलेशिया में रह रहे हैं। भारत में उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग, भड़काऊ भाषण और आतंक को समर्थन देने जैसे गंभीर आरोप हैं। उन पर ED और NIA की जांच भी चल रही है। इसके चलते भारत की एजेंसियों ने उन्हें मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल किया हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News