कड़ा कानून लागू करने वाला दुनिया का पहला देशः ऑस्ट्रेलिया ने बच्चों को सोशल मीडिया से किया आउट, SM कंपनियों लगेगा करोड़ों का जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 06:57 PM (IST)

International Desk: ऑस्ट्रेलिया के आउटबैक क्षेत्र में एक भेड़ फार्म में रहने वाले 15 वर्षीय स्कूली छात्र रिले एलन को नहीं पता है कि बुधवार को विश्व में पहली बार उसके देश में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगने के बाद वह दूर-दराज के अपने दोस्तों के साथ कैसे संपर्क बनाए रख पाएगा। रिले का परिवार दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में 1,000 से ज़्यादा की आबादी वाले वुडिना समुदाय से पांच किलोमीटर दूर रहता है। उसके कुछ स्कूली दोस्त 70 किलोमीटर दूर भी रहते हैं। उसने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इसका असर हमारे लिए बहुत सकारात्मक होगा।

 

हमारे पास यहां एक-दूसरे से संपर्क करने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं है।'' रिले ने बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे अवकाश का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि हम छुट्टियों में एक-दूसरे के संपर्क में कैसे रहेंगे।'' देश में रिले और 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर बुधवार से फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच पर अकाउंट रखने पर कानूनी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। अगर ये मंच अकाउंट हटाने के लिए उचित कदम नहीं उठाते हैं, तो उन पर 4.95 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (32.9 मिलियन डॉलर) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

 

इस बीच, फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स का स्वामित्व रखने वाली मेटा इस पर कदम उठाने वाली पहली प्रौद्योगिकी दिग्गज कंपनी बनी है जिसने पिछले हफ्ते से संदिग्ध छोटे बच्चों को अपने अकाउंट से बाहर करना शुरू कर दिया। ज़्यादातर आयु-प्रतिबंधित मंचों पर रिले के अकाउंट हैं और कुछ ने उससे यह सत्यापित करने के लिए कहा है कि उसकी उम्र कम से कम 16 साल है। लेकिन सोमवार तक, किसी ने भी उसे हटाया नहीं था। रिले की स्कूल शिक्षिका मां सोनिया एलन ने कहा कि वह अपने बेटे को प्रतिबंध से बचाने में मदद नहीं करेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News