पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मिली ‘जेड प्लस'' सुरक्षा, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 06:10 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: केंद्र ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को केंद्रीय अर्धसैनिक बल की 'जेड प्लस' श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी। उन्होंने कहा कि कोविंद (76) को अखिल भारतीय आधार पर सशस्त्र सुरक्षा प्रदान की जाएगी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वीआईपी सुरक्षा कमांडो इकाई उन्हें यह सुरक्षा प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा की गई सिफारिश के आधार पर सुरक्षा को मंजूरी दी थी और बल ने पांच सितंबर को जिम्मा संभाल लिया। मध्य दिल्ली में जनपथ रोड पर स्थित पूर्व राष्ट्रपति के आवास की सुरक्षा भी बल द्वारा की जाएगी। भारत के 14वें राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News