मोदी सरकार के इस फैसले से बढ़ी BJP नेता की मुश्किलें, अब पाकिस्तानी दुल्हन को कैसे लाएंगे भारत?
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 12:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बीजेपी नेता तहसीन शाहिद इन दिनों मुश्किल में हैं। उनके बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की छह महीने पहले पाकिस्तान की लड़की अंदलीप जहरा से ऑनलाइन निकाह हुआ था। वह अपनी बहू को भारत लाने की तैयारी में थे, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हालात बदल गए हैं और भारत-पाकिस्तान बॉर्डर बंद कर दिया गया है।
अब वीजा मिलने की उम्मीद भी हो गई धुंधली
तहसीन शाहिद ने बताया कि उन्होंने वीजा के लिए पहले ही आवेदन किया था और इंक्वायरी भी चल रही थी, लेकिन अभी तक वीजा नहीं मिल पाया। अब हमले के बाद हालात ऐसे हैं कि सभी प्रक्रियाएं रुक गई हैं। उन्होंने कहा, "हम सरकार के साथ हैं, जिसने गलत किया है उसे सजा मिलनी चाहिए।"
परिवार की आपसी रिश्तेदारी में हुई शादी
दुल्हन अंदलीप, तहसीन शाहिद की बहन की बेटी है जो पाकिस्तान में रहती है। छह महीने पहले निकाह की तारीख तय हुई थी, लेकिन बहन की तबीयत खराब होने और वीजा न मिलने के कारण उन्होंने ऑनलाइन शादी कर ली थी।
दोनों ओर से हुआ था जश्न
निकाह के समय भारत में दूल्हे की तरफ से सैकड़ों बाराती शामिल हुए थे, जबकि लाहौर में दुल्हन पक्ष में भी बड़ी भीड़ जुटी थी। लेकिन अब निकाह के इतने समय बाद भी दुल्हन की विदाई नहीं हो सकी है।
पहलगाम हमले ने बिगाड़ा मामला
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सभी रिश्ते तोड़ लिए हैं और बॉर्डर पूरी तरह सील कर दिया है।