क्रिकेटर युवराज सिंह के घर में चोरी, अलमीरा से मां के गहने गायब, पुलिस ने शुरू की जांच
punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2024 - 05:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के घर में चोरी का मामला सामने आया है। चंडीगढ़ से सटे पंचकुला के सेक्टर-4 एमडीसी में स्थित युवराज सिंह के घर से 75 हजार रुपये और जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने घर के नौकर और नौकरानी पर चोरी का शक जताया है।
पुलिस का कहना है कि सेक्टर-4 एमडीसी निवासी शबनम सिंह ने शिकायत में बताया कि उन्होंने अपने पर साफ सफाई के लिए ललिता देवी और खाना बनाने के लिए सलिंदर दास को घर में काम पर रखा था। वो सितंबर 2023 में गुरुग्राम स्थित अपने घर आईं थी। 5 अक्टूबर 2023 को जब वो वापस पंचकूला वाले मकान पर गई तो देखा कि घर कि पहली मंजिल पर उनके कमरे की अलमारी से कुछ गहने और करीब 75 हजार रुपये गायब थे।
वहीं, ललिता देवी और सलिंदर दास 2023 में दिवाली के आसपास नौकरी छोड़ दी थी। जिसके बाद उन्हें संदेह हुआ कि जेवर और नकदी अलमारी की दराज से चाभी निकाल कर उनके नौकर ललिता देवी व सलिंदर दास ले गए हैं। वहीं पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही हैं जिसके बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी।