शर्मनाक घटना! बुजुर्ग को हाथ-पैर बांध कार में छोड़ा, खुद निकल गए ताजमहल देखने, पुलिस ने शुरु की जांच
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 05:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल परिसर से एक बेहद ही चौंकाने वाली और अमानवीय घटना सामने आई है। ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग में एक बुजुर्ग व्यक्ति को एक कार के अंदर बेसुध अवस्था में पाया गया, जिनके हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे। भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम में घंटों तक कार के भीतर बंद रहने के कारण उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई है।
कैसे हुआ खुलासा?
यह दिल दहला देने वाली घटना तब सामने आई जब ताजमहल की पार्किंग में ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षा गार्ड को एक कार संदिग्ध हालत में खड़ी दिखाई दी। जब गार्ड ने उत्सुकतावश कार के अंदर झाँका तो उसे यह देखकर सदमा लगा कि अंदर एक बुजुर्ग व्यक्ति बेहोश पड़े हुए थे। उनकी हालत और भी संदिग्ध इसलिए हो गई क्योंकि उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे। गार्ड ने बिना देर किए अन्य कर्मचारियों की मदद बुलाई। आनन-फानन में कार का शीशा तोड़ा गया और बुजुर्ग को किसी तरह बाहर निकाला गया।
अस्पताल में हालत गंभीर
बुजुर्ग को बाहर निकालकर पानी पिलाया गया लेकिन उनकी हालत इतनी खराब थी कि वे कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं थे। तत्काल मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स और प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि बुजुर्ग को कार में बंद करके उनका परिवार ताजमहल देखने चला गया था जो एक बेहद असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना कृत्य है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी और स्थानीय टूरिस्ट गाइड मोहम्मद असलम ने बताया, "कार में बुजुर्ग व्यक्ति बंद थे, वह कुछ भी नहीं बोल पा रहे थे। उनके हाथ-पैर बंधे थे और स्थिति बेहद चिंताजनक थी।"
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह बोले- मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत 11वें से चौथे नंबर पर...
जांच में जुटी पुलिस
कार पर महाराष्ट्र की नंबर प्लेट लगी हुई है और उस पर 'महाराष्ट्र शासन' का स्टिकर भी चिपका हुआ था। कार की छत पर यात्रियों का सामान भी बंधा हुआ था। इन सब बातों से यह आशंका जताई जा रही है कि कोई परिवार महाराष्ट्र से आगरा घूमने आया था और किसी कारण से इस बुजुर्ग सदस्य को कार में ऐसी अमानवीय स्थिति में बंद करके छोड़ गया।
इंस्पेक्टर कुंवर सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शुरुआती तौर पर यह मामला लापरवाही या असंवेदनशीलता का प्रतीत होता है। पुलिस ने अब इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कार के मालिक की पहचान करने और पूरी घटना की गहन जांच शुरू कर दी है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।