ऑपरेशन क्लीन: अचानक शुरू हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, 48 घंटे में 12 गिरफ्तार, 6 को लगी गोली, जानें पूरी कहानी
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 12:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नोएडा की सड़कों पर अचानक गोलियों की आवाज़ गूंजने लगी। एक के बाद एक मुठभेड़, घायल बदमाश और पुलिस की तेज़ कार्रवाई ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। 48 घंटों के अंदर पुलिस ने 12 कुख्यात बदमाशों को धर दबोचा, जिनमें से 6 को गोली लगने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया। ये सब कुछ किसी फिल्मी सीन जैसा लग सकता है, लेकिन यह हकीकत है और इसके पीछे है नोएडा पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन'। अचानक शुरू हुए इस अभियान ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है और शहरवासियों को दिलाई है राहत की सांस। लेकिन आखिर कैसे हुआ ये सब? कौन थे ये बदमाश? और कितनी खतरनाक थी उनकी योजना? जानिए पूरी कहानी इस रिपोर्ट में।
गुरुवार सुबह दनकौर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों – पंकज और सतबीर – को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक इन दोनों के खिलाफ हत्या, लूट और चोरी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है क्योंकि ये दोनों लंबे समय से फरार थे और इलाके में दहशत फैलाए हुए थे।
सेक्टर-39 की रात की मुठभेड़: पांच बदमाश गिरफ्तार
बुधवार देर रात सेक्टर-39 थाना पुलिस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश सुमित उर्फ बिल्ला को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान बिल्ला के पैर में गोली लगी। उसके चार साथी – प्रवीण उर्फ शूटर, कोविड, अनुपम उर्फ चिकना और शाहनवाज उर्फ नन्नू – मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें भी दबोच लिया। इस पूरी घटना में पुलिस की तेज़ी और रणनीति की काफी सराहना हो रही है।
सेक्टर-20 में अशरफ उर्फ अजय की गिरफ्तारी
उसी रात, सेक्टर-20 थाने की पुलिस टीम ने मैनपुरी निवासी अशरफ उर्फ अजय को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। अशरफ भी गोली लगने से घायल हो गया। उसके दो साथी – आरिफ (निवासी एटा) और सलमान उर्फ आसिफ – भी पुलिस के हाथ लग गए। पुलिस ने बताया कि ये तीनों लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे और इनकी तलाश की जा रही थी।
सेक्टर-24 में दिनदहाड़े मुठभेड़: रवि गिरफ्तार
बुधवार दोपहर करीब 2 बजे, सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में पुलिस ने दिल्ली के मयूर विहार निवासी रवि को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। रवि के पैर में गोली लगी और उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। पुलिस को शक है कि रवि कई बड़े मामलों में शामिल रहा है।
सेक्टर-49 में रात की मुठभेड़: सुशील कुमार उर्फ तेरा घायल
मंगलवार रात करीब 11 बजे, सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुशील कुमार उर्फ तेरा को गोली लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार तेरा पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने इन सभी मुठभेड़ों के दौरान बदमाशों के पास से एक कार, कई बाइकें, अवैध पिस्तौलें, कारतूस, नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। इससे साफ जाहिर होता है कि ये गिरोह संगठित अपराध में लिप्त थे।इन लगातार मुठभेड़ों और गिरफ्तारियों से यह स्पष्ट है कि नोएडा पुलिस अब अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है। पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद से ही अपराध पर नियंत्रण के प्रयास तेज़ हुए हैं और ये मुठभेड़ें उसी का नतीजा हैं। इन कार्रवाइयों के बाद नोएडा के नागरिकों में एक तरह से राहत की भावना देखी जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी से आम जनता खुद को अधिक सुरक्षित महसूस कर रही है।