रोज 4 हजार की खुराक खाता है ''युवराज'', साउथ अफ्रीका की कंपनी ने लगाई 9 करोड़ की बोली

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2016 - 04:08 PM (IST)

जयपुर: युवराज को लेकर लोग इतने दीवाने हैं कि उसके साथ सैल्फी लेने की होड़ लग गई है। राजस्थान के जयपुर में उसे देखने वाले की काफी भीड़ है। हम बात कर रहे हैं रोज 20 किलो दूध और 10 किलो सेव खाने वाला युवराज भैंसा यहां ग्लोबल एग्रीटेक में लोगों का आकर्षण का केन्द्र बना हुआ हैं।  किसान सजे धजे भैंसे को देखने के लिए न सिर्फ आतुर है बल्कि मोबाईल से सेल्फी भी लेने से नहीं चूक रहे हैं। युवराज के बैठने के लिए चटाई बिछाई गई है ताकि उसके बदन पर मिट्टी नहीं लग पाए।

इस भैंसे के मालिक हरियाणा निवासी कर्मवीर सिहं ने बताया कि युवराज के मां-बाप जिन्दा हैं तथा वे भी उसे कमाई दे रहे हैं। इसकी मां गंगा प्रतिदिन 26 किलो से अधिक दूध देती हैं तथा उसने दूध देने में कई रिकार्ड तोड़ कर पुरस्कार जीते हैं। युवराज काफी लोकप्रिय है तथा दक्षिण अफ्रीका की एक कंपनी नौ करोड़ रुपए बोली लगा चुकी है लेकिन कर्मवीर उसे बेचना नहीं चाहते हैं। कर्मवीर युवराज से प्रतिवर्ष करीब 70 लाख रुपए कमा रहा है। कृत्रिम गर्भाधान के लिए युवराज का सीमन काम में लिया जाता है। कर्मवीर के पास युवराज के अलावा धोनी, भीम एवं दारा जैसे सात आठ भैंसे और भी है। इनमें केवल युवराज की हररोज की खुराक चार हजार रुपए की हैं जिसमें 20 किलो दूध और दस किलो सेव शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News