दिल्ली के मुस्तफाबाद में 4 मंजिला इमारत ढही, 4 लोगों की मौत; CM रेखा गुप्ता ने दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 01:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शनिवार तड़के मुस्तफाबाद के शक्ति विहार इलाके में एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य अब भी मलबे में दबे हुए हैं। अब तक 15 लोगों को बचाया गया है, जिनमें से 10 घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा सुबह करीब 3:02 बजे हुआ। दयालपुर थाने को इमारत गिरने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इमारत शक्ति विहार की गली नंबर-1 में स्थित थी।


बचाव कार्य जारी
एनडीआरएफ, दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) और एम्बुलेंस सेवाएं मौके पर मौजूद हैं। एनडीआरएफ की दो टीमें लगातार मलबा हटाने और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में लगी हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा "पैनकेक कोलैप्स" जैसा था, जिसमें एक के ऊपर एक मलबा गिरने से बचने की संभावना बेहद कम हो जाती है।

 


हादसे की वजह क्या हो सकती है?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, भूतल पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से इमारत कमजोर हो गई थी। इमारत के मालिक तहसीन और उनका परिवार पहली मंजिल पर रहते थे, जबकि बाकी मंजिलों पर किराएदार थे।

इलाज और राहत
GTB अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों के परिजनों को प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।

नेताओं की प्रतिक्रियाएं
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है। आप नेता अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने भी घटना पर दुख जताया है और कार्यकर्ताओं से राहत कार्य में प्रशासन की मदद करने की अपील की है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News