पाकिस्तान की एसेट बनी यूट्यूबर ज्योति, चीन भी गई थी, पहलगाम हमले से जुड़े तार

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 07:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के हिसार जिले से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी एक बड़ी सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई मानी जा रही है। ज्योति फिलहाल पांच दिन की पुलिस रिमांड पर है और उससे लगातार पूछताछ हो रही है। बताया गया है कि ज्योति पर भारत की सैन्य और संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेजने का आरोप है। जांच में सामने आया है कि ज्योति की पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से गहरी दोस्ती थी। वीजा के सिलसिले में पहली बार पाकिस्तान हाई कमीशन पहुंचने के बाद दोनों में संपर्क शुरू हुआ था। ज्योति ने पाकिस्तान हाई कमीशन के अंदर का वीडियो भी अपने यूट्यूब चैनल पर डाला, जिसमें दानिश उसके साथ नजर आया। गौरतलब है कि भारत सरकार ने इसी दानिश को "परसोना नॉन ग्राटा" घोषित कर देश छोड़ने का आदेश दिया है। यानी अब उसे भारत में रहना मना है।

पाकिस्तान और चीन की यात्राएं

जांच एजेंसियों का कहना है कि ज्योति अब तक दो बार पाकिस्तान और एक बार चीन जा चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि इन दौरों के दौरान उसने भारत की अहम जानकारियां साझा कीं। पुलिस ने कहा कि ज्योति पाकिस्तान की तरफ से एक 'एसेट' के रूप में इस्तेमाल की जा रही थी। यानी वह जानबूझकर या अनजाने में पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण जासूसी माध्यम बन गई थी।

खर्च पाकिस्तान ने उठाया

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ज्योति के विदेश दौरों का खर्च पाकिस्तान की एजेंसियों या वहां के लोगों ने उठाया। ये सभी यात्राएं साजिश के तहत कराई गईं, ताकि वह भारत में घुसपैठ, सेना की गतिविधियां और संवेदनशील स्थानों की जानकारी इकट्ठा कर सके।

डाटा जांच में जुटी एजेंसियां

अब ज्योति के बैंक खाते, मोबाइल फोन और लैपटॉप की गहन जांच की जा रही है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स, खासकर यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर डाले गए कंटेंट को विश्लेषण के दायरे में लिया गया है। जांच में यह देखा जा रहा है कि उसके वीडियो या पोस्ट के जरिए भारत के सैन्य या सामरिक महत्व के स्थानों की जानकारी पाकिस्तान को दी गई या नहीं।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News