YouTube: वायरल वीडियो से 1000 व्यूज आने पर कितने रुपये मिलते हैं? जानिए YouTube का पेमेंट सीक्रेट
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 09:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क। आज के डिजिटल युग में YouTube न केवल मनोरंजन का एक बड़ा प्लेटफॉर्म है बल्कि यह लाखों लोगों के लिए कमाई का एक महत्वपूर्ण जरिया बन चुका है। हर नया क्रिएटर यह जानना चाहता है कि YouTube वीडियो पर 1000 व्यूज आने पर वास्तव में कितने पैसे मिलते हैं? इसका जवाब सीधा नहीं है क्योंकि कमाई कई जटिल कारकों पर निर्भर करती है।
यूट्यूब से कमाई कैसे होती है?
YouTube पर कमाई का मुख्य स्रोत विज्ञापन (Ads) हैं। जब आपका चैनल YPP से जुड़ जाता है तो आपके वीडियो पर विभिन्न कंपनियों के विज्ञापन दिखना शुरू हो जाते हैं। जब दर्शक इन विज्ञापनों को देखते हैं या उन पर क्लिक करते हैं तो YouTube उस कमाई का एक हिस्सा आपको देता है। YouTube विज्ञापन से होने वाली कुल कमाई का लगभग 55% हिस्सा क्रिएटर को देता है जबकि 45% हिस्सा खुद रखता है। यदि आपका CPM ₹200 है तो विज्ञापनदाता 1000 एड व्यूज के लिए ₹200 दे रहा है। इसमें से YouTube अपना 45% हिस्सा (₹90) रख लेगा तो क्रिएटर को लगभग ₹110 से ₹120 का RPM मिलेगा।
1000 व्यूज पर वास्तविक कमाई कितनी?
1000 व्यूज पर होने वाली कमाई कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे:
वीडियो की कैटेगरी (Niche): टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, फाइनेंस या बिज़नेस जैसे उच्च CPM (High CPM) वाले विषयों पर सामान्य चैनलों की तुलना में कई गुना ज्यादा कमाई होती है।
दर्शक कहां से हैं: दर्शकों का देश (Country) और उनकी उम्र।
यह भी पढ़ें: Sunlight In Night: अंधेरा अब कभी नहीं होगा! रात में भी चमकेगा सूरज, जानें क्या है प्लान?
विज्ञापन एंगेजमेंट (Ad Engagement): दर्शक विज्ञापनों को कितनी देर देखते हैं।
भौगोलिक क्षेत्र 1000 व्यूज पर औसत कमाई (अनुमानित)
भारत में (India) ₹10 से ₹50
विकसित देश (अमेरिका, कनाडा, यूरोप) ₹200 से ₹600
शॉर्ट्स वीडियो से कमाई
YouTube Shorts की मॉनेटाइजेशन नीति सामान्य वीडियो से थोड़ी अलग है। शॉर्ट्स में विज्ञापनों की संख्या कम होने के कारण 1000 व्यूज पर आम तौर पर केवल ₹1 से ₹5 तक की कमाई होती है। हालांकि शॉर्ट्स से मुख्य कमाई स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन के जरिए होती है खासकर अगर आपके वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं।