जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' को लेकर युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 06:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय युवा कांग्रेस ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संसद की तरफ बढ़ रहे युवा कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने दावा किया,‘‘उच्चतम न्यायालय द्वारा चुनावी बॉण्ड को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री आगबबूला हैं।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री ने पहले विपक्षी नेताओं के पीछे ईडी, आयकर, सीबीआई को भेजा, कइयों को गिरफ्तार किया, राजनीतिक दलों को तोड़ा और अब कांग्रेस पार्टी और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को चुनावों के ठीक पहले फ्रीज कर दिया गया।'' उन्होंने सवाल किया, ‘‘ ये लोकतंत्र पर हमला नहीं है तो और क्या है?'' श्रीनिवास ने कहा, ‘‘हमारे नेता राहुल गांधी जी ने कहा कि कांग्रेस धन की ताकत का नहीं, जन की ताकत का नाम है, हम तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं, न झुकेंगे। भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रत्येक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जी जान से लड़ेगा।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News