PM मोदी ने टीएमसी पर साधा निशाना, ममता ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2024 - 11:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार और हिंसा की खुली छूट चाहती है और यही वजह है कि ऐसे मामलों की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियों को राज्य में हमलों का सामना करना पड़ता है। जलपाईगुड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी दावा किया कि पश्चिम बंगाल में ‘टीएमसी का सिंडिकेट राज' कायम है और पार्टी केवल अपने भ्रष्ट नेताओं को बचाने में रुचि रखती है। उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस सरकार बंगाल में लूटपाट और आतंक के लिए खुली छूट चाहती है। तृणमूल कांग्रेस अपने जबरन वसूली करने वाले और भ्रष्ट नेताओं को बचाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों के यहां आने पर उन पर हमले की साजिश रचती है।''

मोदी की यह टिप्पणी एक दिन पहले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम पर शनिवार को भीड़ द्वारा कथित तौर पर हमले के बाद आई है। यह घटना उस वक्त हुई थी, जब पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में 2022 के विस्फोट मामले में दो मुख्य संदिग्धों को एनआईए की ओर से गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया था। पुरुलिया जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और आयकर विभाग जैसी एजेंसियां भाजपा के ‘‘हथियार'' के रूप में काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘टीएमसी नेताओं को परेशान करने के लिए एनआईए, ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वे बिना किसी पूर्व सूचना के छापेमारी कर रहे हैं और घरों में घुस रहे हैं। जब रात में सभी लोग सो रहे हों और कोई उनके घर में घुस जाए तो महिलाएं क्या करेंगी?'' एनआईए की टीम पर शनिवार को हुए हमले ने पांच जनवरी की घटना की याद ताजा कर दी, जब सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कथित अनियमितताओं के संबंध में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर तलाशी के दौरान उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में भीड़ ने ईडी की एक टीम पर हमला कर दिया था।

जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने लोगों से ‘‘इन चुनावों में टीएमसी को सबक सिखाने'' का आग्रह किया ताकि ‘‘उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाए।'' उन्होंने कहा कि राज्य में हालात ऐसे हैं कि विभिन्न मामलों में ‘‘अदालत को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है।'' दूसरी ओर, बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां टीएमसी नेताओं से या तो भाजपा में शामिल होने या कार्रवाई का सामना करने के लिए कह रही हैं। बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा अपने नेताओं के लिए सभी विश्राम गृह, लॉज और हेलीपैड बुक कर रही है, जिससे टीएमसी को वंचित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे सभी दलों को समान अवसर नहीं मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘एनआईए यह पता लगाने के लिए गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है कि क्या कोई टीएमसी नेता वहां रुका था। वे हमारी निगरानी कर रहे हैं।'' वहीं, प्रधानमंत्री ने टीएमसी सरकार पर राज्य में गरीबों के लिए केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा डालने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि केंद्र ने पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत बंगाल सरकार को 30,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस केंद्रीय कोष को राज्य के गरीब लोगों तक नहीं पहुंचने दे रही है। वे पहले अपने खाते में केंद्रीय धन चाहते हैं। मैं उन्हें लोगों का पैसा लूटने की इजाजत कैसे दे सकता हूं।''

मोदी ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना, मुफ्त गैस कनेक्शन और पीएम किसान जैसी परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर भी रोक लगाने का आरोप लगाया। हालांकि, बनर्जी ने दावा किया कि उनकी सरकार ने पीएम-आवास के तहत घर पाने के लिए पात्र 11 लाख लोगों की एक सूची केंद्र को भेजी थी, लेकिन भाजपा उस सूची के विवरण का इस्तेमाल चुनाव उद्देश्यों के लिए कर रही है और लोगों को फोन करके नए सिरे से आवेदन करने के लिए कह रही है। मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा, ‘‘कृपया कोई नया आवेदन न करें। चुनाव के बाद हम राज्य के अपने कोष से सभी 11 लाख लोगों के लिए घर बनाएंगे।''

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि ईडी ने बंगाल में भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं की 3,000 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। मोदी ने कहा कि यह पैसा उन लोगों को लौटाने के तरीकों पर सुझाव लिए जा रहे हैं, जिन्होंने ये पैसे दिये थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको गारंटी देता हूं कि भ्रष्ट नेताओं द्वारा लूटा गया धन गरीब लोगों को वापस दिया जाएगा, जिन्हें नौकरी पाने के लिए पैसे देने पड़े थे।'' मोदी ने आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन झूठ और धोखे की राजनीति करने में व्यस्त है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कह रहा हूं कि भ्रष्टाचार हटाओ। विपक्ष कह रहा है कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। मैं सुनिश्चित करूंगा कि भ्रष्टाचारियों को सजा मिले और गरीबों को न्याय मिले। चार जून (जब लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे) के बाद भ्रष्टाचारियों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'' भाजपा पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि केंद्र ने टीएमसी के नेताओं द्वारा कथित अनियमितताओं का पता लगाने के लिए राज्य में 136 टीम भेजी हैं। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘लेकिन, जांच में क्या निकला? कृपया एक श्वेत पत्र जारी करें।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News