खड़ी थार गाड़ी से युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से हड़कंप: शव के पास मिले नमकीन और बिस्किट
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 12:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आमानाका इलाके में एक खड़ी थार गाड़ी से युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। भीड़भाड़ वाले टाटीबंध क्षेत्र में स्थित एक बड़े कार शोरूम के पास तीन दिन से खड़ी इस थार से अचानक उठती दुर्गंध ने लोगों का ध्यान खींचा। जब कुछ स्थानीय लोगों ने वाहन के भीतर झांका, तो जो देखा उसने सभी को हैरान कर दिया - गाड़ी की पिछली सीट पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा था।
बदबू से हुआ खुलासा, थार बनी ‘क्राइम सीन’
सूचना मिलते ही आमानाका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जांच के शुरुआती चरण में शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन मौत के कारणों को लेकर स्थिति अब भी साफ नहीं है। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका को भी खारिज नहीं कर रही है।
वह थार, जो पहले ही एक मौत से जुड़ चुकी है
जानकारी के मुताबिक, जिस थार (CG 04 PX 6888) में युवक का शव मिला, वह पहले ही एक सड़क हादसे में इस्तेमाल हो चुकी है। करीब 15 दिन पहले भिलाई-3 के पास इस वाहन का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी। हादसे के बाद गाड़ी को रिपेयर के लिए रायपुर के टाटीबंध स्थित एक महिंद्रा शोरूम के पास लाकर खड़ा किया गया था। तब से यह वहीं खड़ी थी।
शव के पास नमकीन और बिस्किट, मौत से पहले कुछ खाया?
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि थार के अंदर नमकीन, बिस्किट और अन्य स्नैक्स के पैकेट पड़े थे। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक ने गाड़ी में घुसने के बाद वहां कुछ समय बिताया होगा। अब यह सवाल उठता है कि क्या युवक खुद गाड़ी में घुसा था या उसे किसी ने अंदर डाला? और यदि खुद घुसा, तो बाहर क्यों नहीं निकल सका?
जांच के कई पहलू, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
मामला जिस तरह का है, उसने पुलिस को हर एंगल से जांच करने के लिए मजबूर कर दिया है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर युवक वहां कैसे पहुंचा, और क्या कोई अन्य व्यक्ति घटना में शामिल था।
अभी नहीं हुई मृतक की शिनाख्त
शव की हालत बेहद खराब होने के कारण उसकी पहचान करना भी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। मृतक की उम्र और पहचान को लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।