हर महीने मिलेगा 5550 रुपये का फिक्स ब्याज, Post Office की इस स्कीम में करना होगा इन्वेस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 06:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारत में डाकघर सिर्फ डाक सेवाएं ही नहीं, बल्कि कई बैंकिंग सेवाएं भी प्रदान कर रहा है। कुछ पोस्ट ऑफिस योजनाओं में तो बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज भी मिलता है। यहां हम आपको एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें निवेश कर आप हर महीने काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। जानते हैं इस स्कीम के बारे में-    

MIS स्कीम पर मिल रहा है 7.4% सालाना ब्याज-
पोस्ट ऑफिस की MIS यानि की मंथली इनकम स्कीम एक ऐसी योजना है, जिसमें एक बार निवेश करने पर हर महीने ब्याज मिलता है। इस स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये से खाता खोल सकते हैं। MIS स्कीम में अधिकतम 9 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं और जॉइंट खाते में यह सीमा 15 लाख रुपये तक हो सकती है। इस स्कीम पर वर्तमान में 7.4 % का सालाना ब्याज मिल रहा है, जो हर महीने आपके खाते में आता है।

PunjabKesari

हर महीने मिलेगा 5550 रुपये का फिक्स ब्याज-
अगर आप इस स्कीम में 9 लाख रुपये जमा करते हैं, तो आपको हर महीने 5550 रुपये का फिक्स और गारंटीड ब्याज मिलेगा। यह ब्याज आपको 5 साल तक मिलता रहेगा। 5 साल के बाद आपके द्वारा जमा किया गया पूरा 9 लाख रुपये वापस आपके खाते में आ जाएगा और इसके अलावा, 5 साल में आपको कुल 3,33,000 रुपये का ब्याज भी मिलेगा।

खाता खोलने की प्रक्रिया-
इस स्कीम के तहत खाता खुलवाने के लिए आपको डाकघर का बचत खाता भी होना चाहिए। ध्यान रहे कि यह स्कीम 5 साल के लॉक-इन पीरियड के साथ आती है, लेकिन आप कुछ परिस्थितियों में खाता बंद करके अपने पैसे निकाल सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News