उल्फा ने दी रामदेव को चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2016 - 08:16 AM (IST)

गुवाहाटी: उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडीपैंडैंट (उल्फा-आई) ने योग गुरु बाबा रामदेव की बोडोलैंड क्षेत्र में पतंजलि आश्रम की शाखा स्थापित किए जाने का विरोध करते हुए चेतावनी दी और कहा कि यह राज्य में हिंदुत्व एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस.) की जड़ें जमाने का कुत्सित प्रयास है।

उल्फा-आई के अध्यक्ष डॉ. अभिजीत असोम ने ईमेल पर मीडिया के लिए जारी बयान में कहा कि राज्य के बोडो इलाके में पतंजलि ट्रस्ट को 3800 एकड़ जमीन आबंटित करने का फैसला गलत था। उन्होंने कहा कि रामदेव आयुर्वेद आधारित दवाओं का कारोबार फैलाकर राज्य का पैसा बाहर ले जाना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News