2024 की एविएशन रिपोर्ट: 999 बार बम की झूठी खबरें, बंद हुई एयरलाइंस ,जानें कैसा होगा साल 2025
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 04:44 PM (IST)
नेशनल डेस्क: एविएशन सेक्टर के लिए साल 2024 काफी मिलाजुला रहा। एक ओर जहां दो एयरलाइनें बंद हुईं, तो दूसरी ओर एक एयरलाइन दिवाला प्रक्रिया के रास्ते पर है। दूसरी ओर घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ने से विमानों के ऑर्डर में भी बढ़ोतरी हुई है। वहीं यात्रियों ने हवाई किराए में उतार- चढ़ाव देखा। इस साल 14 नवंबर तक एयरलाइनों को 999 बार बम होने की झूठी खबरों का सामना करना पड़ा। विमानन क्षेत्र में कुछ प्रशिक्षक विमानों की दुर्घटनाएं भी हुईं, और दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत गिरने जैसी एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
नए साल में मिल सकते हैं ये बदलाव-
नए साल यानि 2025 में एविएशन सेक्टर में बदलाव मिल सकते हैं। ऐसे कयास हैं कि इस साल भारतीय विमानन क्षेत्र में बड़े-बड़े विलय, बढ़ते बेड़े, उड़ानों और हवाई अड्डों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। वहीं कुछ नई एयरलाइन्स की शुरुआत भी हो सकती है। मार्च 2025 को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष में घरेलू हवाई यातायात 16.4-17 करोड़ तक बढ़ने का अनुमान है।
भारतीय एयरलाइंस के पास 800 विमानों का बेड़ा-
आकासा एयर के प्रमुख विनय दुबे का कहना है कि, भारतीय विमानन बाजार के लिए संभावनाएं असाधारण हैं। वहीं IATA प्रमुख विली वॉल्श का ऐसा मानना है कि भारतीय एयरलाइनों के लिए बहुत बड़ा मौका है। भारतीय एयरलाइंस के पास 800 से अधिक विमानों का बेड़ा है। इनमें 60 से ज़्यादा चौड़े आकार के विमान और 157 हवाई अड्डे हैं।
टाटा समूह ने बदला एयर इंडिया का नाम-
टाटा समूह ने एयर इंडिया के उड़ान रिटर्न कार्यक्रम का नाम बदलकर 'महाराजा क्लब' करने का फैसला किया है। वहीं 9 दिसंबर को एयर इंडिया ने 100 और एयरबस विमान खरीदने का ऑर्डर देने का भी ऐलान किया था। इसमें 10 चौड़े आकार के ए350 और 90 संकरे आकार के ए320 विमान शामिल हैं।