ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुई फिल्म ''Laapata Ladies''
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 09:10 AM (IST)
नेशनल डेस्क। भारत की ओर से ऑस्कर 2025 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए नामांकित फिल्म 'लापता लेडीज' अब रेस से बाहर हो गई है। इस खबर ने भारतीय फिल्म उद्योग और सिनेमा प्रेमियों को निराश किया है। फिल्म को निर्देशक कतरम मेहता द्वारा निर्देशित किया गया था और इसका निर्माण प्रतिष्ठित निर्माता जोया अख्तर और रीमा कागती की 'टाइगर बेबी फिल्म्स' के बैनर तले हुआ था।
फिल्म की कहानी
'लापता लेडीज' की कहानी 2001 में ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में दो युवा लड़कियों की यात्रा दिखाई गई है जो ट्रेन में सवार होने के दौरान गुम हो जाती हैं। फिल्म भारतीय समाज के कई मुद्दों को उठाती है जैसे महिला अधिकार, पितृसत्ता और ग्रामीण भारत में शिक्षा की कमी।
रेस से बाहर होने की वजह
हालांकि फिल्म को भारत में आलोचकों और दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी लेकिन ऑस्कर की चयन प्रक्रिया में यह फिल्म अंतिम दौर में जगह नहीं बना पाई। ऑस्कर में हर साल 90 से अधिक देशों की फिल्में प्रतिस्पर्धा करती हैं और चयन प्रक्रिया बेहद कठिन होती है।
भारतीय फिल्में और ऑस्कर
यह पहली बार नहीं है जब भारत की नामांकित फिल्म ऑस्कर की रेस से बाहर हुई हो। इससे पहले भी कई बेहतरीन भारतीय फिल्में, जैसे 'गली बॉय', 'जल्लीकट्टू', और 'द लंचबॉक्स', ऑस्कर तक नहीं पहुंच पाई थीं। अब तक सिर्फ तीन भारतीय फिल्में, 'मदर इंडिया', 'सलाम बॉम्बे!' और 'लगान', ऑस्कर के लिए अंतिम नामांकन तक पहुंची हैं।
सिनेमा प्रेमियों की प्रतिक्रिया
फिल्म के बाहर होने की खबर ने दर्शकों और सिनेमा प्रेमियों को निराश किया है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म की तारीफ करते हुए इसे भारतीय सिनेमा की एक महत्वपूर्ण कृति बता रहे हैं।
आगे क्या?
हालांकि 'लापता लेडीज' ऑस्कर तक नहीं पहुंच पाई लेकिन यह फिल्म राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रही है। भारतीय सिनेमा अब अगली फिल्म पर नजरें टिकाए हुए है जो देश का प्रतिनिधित्व करेगी।
ऑस्कर तक पहुंचना किसी भी फिल्म के लिए मुश्किल सफर है लेकिन हर प्रयास भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करता है।