आ गई 2025 Honda Activa 125, कीमत सहित जानें खासियत

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 02:46 PM (IST)

ऑटो डेस्क. 2025 Honda Activa 125 भारत में लॉन्च कर दी गई है। यह स्कूटर दो वेरिएंट- DLX और H-स्मार्ट में लाया गया है। DLX वेरिएंट की कीमत 94,422 रुपए और H-स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 97,146 एक्स शोरूम रखी गई है। यह नया मॉडल लेटेस्ट OBD2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बनाया गया है। 2025 Honda Activa 125 का मुकाबला TVS Jupiter 125 से होगा। 


इंजन

PunjabKesari
इस स्कूटर में 123.92cc, सिंगल-सिलेंडर PGM-Fi इंजन है, जो OBD2B के अनुरूप है, जो 6.20 kW की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क देता है।


फीचर्स

PunjabKesari
2025 Honda Activa 125 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले है, जो Honda RoadSync ऐप के जरिए नेविगेशन और कॉल/मैसेज अलर्ट जैसे फ़ंक्शन प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त स्कूटर में ऑन-द-गो डिवाइस चार्जिंग की सुविधा के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News