भारत में लॉन्च हुई 2024 Toyota Camry, जानें कितनी है कीमत

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 04:00 PM (IST)

ऑटो डेस्क. 2024 Toyota Camry भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की कीमत 48 लाख रुपए एक्‍स शोरूम रखी गई है। भले ही  Toyota Camry भारत में 2024 के आखिर में लॉन्‍च की गई है लेकिन यह इंटरनेशनल बाजार में एक साल पहले ही लॉन्‍च कर दी गई थी। 


इंजन

PunjabKesari
नई Toyota Camry में 2.5 लीटर इन लाइन फोर सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 187 पीएस की पावर और 221 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें लगे हाइब्रिड सिस्‍टम से इसे 230 पीएस की पावर मिलती है। इसमें 251.6 वोल्‍ट की लिथियम आयन बैटरी को दिया गया है। साथ में लगी मोटर से इसे 208 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें ई-सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है, जिसके साथ ईको, नॉर्मल और स्‍पोर्ट्स मोड है।


फीचर्स

PunjabKesari
इसमें एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, सात इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, नौ स्‍पीकर का ऑडियो सिस्‍टम, 10 इंच हेड-अप डिस्‍प्‍ले, डिजिटल की, रिक्‍लाइनिंग और वेंटिलेटिड सीट्स, 10वे पावर्ड फ्रंट सीट्स, थ्री जोन ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्‍टिड सर्विस, नौ एयरबैग, फ्रंट और रिवर्स पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News