चुनावों के बहिष्कार पर उतरे यासीन मलिक, लोगों से भी की अपील

punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2017 - 05:13 PM (IST)

 श्रीनगर: जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के चेयरमैन मोहम्मद यासीन मलिक ने कश्मीरी अवाम से अपील की है कि वे चुनावों का बहिष्कार करें। दस्तगीर साहिब के उर्स पर पत्रकारों से बात करते हुए मलिक ने कहा कि कार्डन एंड सर्च के नाम पर इतनी सर्दी में लोगों को घरों से बाहर कर दिया जाता है और फिर उनके घरों की तलाशी ली जाती है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे हुक्मरान ही सुरक्षाबलों को अधिकार दे रहे हैं और वे लोगों पर जुल्म कर रहे हैं। मलिक ने फिर से कश्मीर में बर्बरता का राग अलापा और कहा कि लोगों को चाहिए कि वे चुनावों का बहिष्कार करें और उन लोगों को सत्ता में न आने दें जो उन पर जुल्म करवा रहे हैं।


गौरतलब है कि इससे पहले अलगाववादियों के संयुक्त गुट ने भी कश्मीर में लोगों से कहा था कि वे चुनावों का बहिष्कार करें। जम्मू कश्मीर में फरवरी में पंचायती चुनाव होने हैं और इसके लिए सरकार ने भी घोषणा कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News