यामी गौतम और आदित्य धर बने माता-पिता, बच्चे का रखा ये अनोखा नाम

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 11:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  यामी गौतम और उनके पति आदित्य धर ने एक बच्चे के माता पिता बने। आदित्य ने अपने बेटे का नाम वेदविद रखा। उन्होंने सोमवार, 20 मई को खुशखबरी की घोषणा करते हुए एक दिल छू लेने वाला नोट साझा किया। आदित्य ने लिखा, "हम सूर्या अस्पताल के असाधारण रूप से समर्पित और अद्भुत चिकित्सा पेशेवरों, विशेष रूप से डॉ. भूपेन्द्र अवस्थी और डॉ. रंजना धनु के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनकी विशेषज्ञता और अथक प्रयासों ने इस खुशी के अवसर को संभव बनाया।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aditya Dhar (@adityadharfilms)

 उन्होंने आगे कहा, "जैसा कि हम माता-पिता बनने की इस खूबसूरत यात्रा पर निकल रहे हैं, हम उत्सुकता से अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उसके द्वारा हासिल किए गए प्रत्येक मील के पत्थर के साथ, हम आशा और विश्वास से भरे हुए हैं कि वह बड़ा होकर हमारे लिए गौरव का प्रतीक बनेगा।" हमारा पूरा परिवार और साथ ही हमारा प्यारा देश।" एक्ट्रेस ने फिल्म निर्माता आदित्य धर से साल 2021 में शादी की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News