टेस्ला को टक्कर देने आ गई Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने साथ ही शुरू की डिलीवरी

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 11:12 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 EV चाइना मार्केट में लॉन्च कर दी है। इस कार की शुरुआती कीमत 215,900 युआन (लगभग 24.90 लाख रुपये) है। कंपनी ने Xiaomi EV की डिलीवरी भी शुरु कर दी है। यह इलेक्ट्रिक कार Tesla और BYD को टक्कर देगी।

PunjabKesari


वेरिएंट

Xiaomi SU7 EV चार वेरिएंट में पेश की गई है, जिसमें पहला एंट्री लेवल SU7 वैरिएंट, दूसरा SU7 प्रो वैरिएंट, तीसरा SU7 मैक्स वैरिएंट और चौथा SU7 लिमिटेड फाउंडर्स एडिशन के नाम से आएगा। इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4,997mm, चौड़ाई 1,963mm, ऊंचाई 1,455mm और व्हीलबेस 3,000mm है। सभी वेरिएंट में 19-इंच के मिशेलिन एलॉय व्हील स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे।

PunjabKesari


पावरट्रेन


इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक दिए गए हैं। इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट के लिए 73.6 kWh पैक और टॉप- ऑफ-द-लाइन मॉडल के लिए बड़ा 101 kWh पैक मिलता है। कंपनी के अनुसार, बैटरी एक बार चार्ज करने पर कम से कम 700 किलोमीटर की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 265Kmph है। यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 2.78 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News