खत्म हुआ इंतजार! मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन को टक्कर देने आ गई Mahindra XUV 3XO

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2024 - 10:13 AM (IST)

ऑटो डेस्क. महिंद्रा ने अपनी XUV 3XO को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इस गाड़ी की कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे MX1, MX2, MX3, MX2 प्रो, MX3 प्रो, AX5, AX5L, AX7 और AX7L वेरिएंट में पेश किया है। Mahindra XUV 3XO मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू को टक्कर देगी। 


डिजाइन

PunjabKesari
Mahindra XUV 3XO में के फ्रंट में स्प्लिट एलईडी हेडलैंप के साथ सी-आकार के एलईडी डीआरएल और ब्लैक-आउट ग्रिल दिया गया है। साथ ही इसमें एक अपडेटेड बंपर भी दिया गया है। रियर साइड में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और एक नया टेलगेट दिया है। इसके साथ ही टेलगेट पर नए 'XUV 3XO' का लोगो, रुफ रेल्स, वॉशर के साथ रियर वाइपर, रियर डिफॉगर और रिफ्लेक्टर के साथ एक बड़ा बम्पर मिलता है।


फीचर्स

PunjabKesari
इस गाड़ी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, नया स्टीयरिंग व्हील, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, लेदरेट सीटें, अपडेटेड सेंटर कंसोल, रियर एसी वेंट, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS, Harman Kardon साउंड सिस्टम और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें खासतौर पर XUV 3XO में ADRENOX Connect की सुविधा दी गई है, जो 80 से भी अधिक फीचर्स ऑफर करता है। इसमें ट्रिप समरी, रिमोट व्हीकल कंट्रोल, एलेक्सा बिल्ट-इन, व्हीलकल स्टेट्स मॉनिटरिंग और इन होम एलेक्सा जैसी सुविधाएं मिलती है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Mahindra XUV 3XO में mStallion G12 TGDi टर्बोचार्ज्ड MPFI इंजन मिलता है, जो 130ps की पावर और 230nm का टॉर्क पैदा करता है। दूसरा इंजन D15 VGT इंजन है, जो 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।  ट्रांसमिशन के तौर पर 6 स्पीड AISiN ऑटोमैटिक और 6 स्पीड ऑटोशिफ्ट प्लस ऑप्शन मिलता है। यह गाड़ी 1.5 L Turbo डीजल ऑप्शन में भी आती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News