World cup 2023 : वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अहमदाबाद पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2023 - 06:19 AM (IST)

नेशनल डेस्कः वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर, रविवार को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले के लिए टूर्नामेंट की पहली फाइनलिस्ट और मेज़बान टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। अब टीम के अहमदाबाद पहुंचते ही होटल के बाहर फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा है। 

टीम इंडिया के अहमदाबाद पहुंचने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। वीडियो में फैंस का जमावड़ा दिख रहा है और एक ओर से टीम की बस आती हुई नज़र आ रही है। टीम की बस को देख फैंस के अंदर अलग ही उत्साह देखने को मिला। वीडियो में फैंस की बेसब्री साफ ज़ाहिर हो रही है।रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने के इरादा लेकर अहमदाबाद पहुंची है। 

फैंस 12 बार साल एक बाद एक बार फिर मेन इन ब्लू के हाथ में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी देखने के लिए बेताब हैं। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। अब फैंस टीम इंडिया को तीसरी बार विश्व चैंपियन बनते हुए ज़रूर देखना चाहेंगे। 

भारतीय क्रिकेट टीम का फाइनल तक का सफर
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का सफर शानदार रहा है। चुनौतीपूर्ण ग्रुप-स्टेज मुकाबलों से निपटने से लेकर सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करने तक भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत इस टूर्नामेंट में अजेय है, उसने विश्व कप 2023 में अपने सभी 10 मैच जीते हैं। अब यह टीम विश्व चैंपियन बनने से एक जीत दूर है।

भारत का फाइनल तक का सफर
मैच 1: 
चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया।
मैच 2: नई दिल्ली में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया।
मैच 3: अहमदाबाद में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।
मैच 4: पुणे में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया।
मैच 5: धर्मशाला में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया।
मैच 6: लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया।
मैच 7: मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया।
मैच 8: कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया।
मैच 9: बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रन से हराया।
सेमीफाइनल: मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News