17 मई से फिर शुरू होगा IPL, 3 जून को खेला जाएगा फाइनल मैच

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 10:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण इस साल IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि अब स्थिति सामान्य होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक घोषणा की है कि IPL 2025 का दूसरा हाफ 17 मई से शुरू होगा। इस तारीख से क्रिकेट प्रेमियों को फिर से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों और टीमों के बीच मुकाबले देखने का मौका मिलेगा।

इस बीच, BCCI ने खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मैचों के आयोजन में सभी एहतियाती कदम उठाने की बात कही। आईपीएल के फाइनल मैच का आयोजन 3 जून को होगा, जो एक भव्य समापन के रूप में सामने आएगा।

बता दें कि IPL 2025 में इस बार का माहौल काफी रोमांचक और प्रतिस्पर्धी है। सभी टीमें एक-दूसरे से जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत से मैदान पर उतरेंगी। अब दर्शकों को एक बार फिर से शानदार मुकाबले और तगड़ी क्रिकेट की उम्मीद है, जो इस बार के टूर्नामेंट को और भी दिलचस्प बना देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News