दिल्ली की महिलाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा, 8 मार्च को 2500 रुपये वाली योजना पर लगा सकती है मुहर

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 06:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने का ऐलान किया था। पार्टी का कहना था कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये डाले जाएंगे। इससे जुड़ी अब जानकारी सामने आई है कि इस खबर पर कल यानि की 8 मार्च को इस पर मुहर लग सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि सीएम रेखा गुप्ता कैबिनेट में इस योजना पर अपनी मुहर लगा सकती हैं।

PunjabKesari

आपको बता दें कि न्यूज एजेंसी के हवाले से ऐसी खबर सामने आई है कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए की फाइनेंशल सहायता देने वाले फैसले पर मुहर लग सकती है। आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने महिला सम्मान योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी वादा याद दिलाया। आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च को उनके खाते में 2500 रुपये आ जाएंगे, और अब बस एक दिन बाकी है।

आतिशी ने उम्मीद जताई कि कल दिल्ली की सभी महिलाओं के खाते में ₹2500 जरूर आएंगे। वहीं, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आतिशी को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सरकार ने जो वादा किया है, उसे पूरा किया जाएगा और किसी भी तरह की समस्या दिल्ली वालों को नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो सरकार वादे करके भूल जाती थी, वह अब नहीं है, क्योंकि उनकी सरकार वादे पूरे करने में यकीन रखती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News