महिला दिवस से पहले इस बैंक ने दिया खास तोहफा, मिलेंगे ये फायदे

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 11:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महिला दिवस से एक दिन पहले बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने महिलाओं को एक खास तोहफा दिया है। बैंक ने शुक्रवार को ‘बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ सेविंग अकाउंट’ लॉन्च करने की घोषणा की। इस अकाउंट में ऑटो स्वीप सुविधा दी गई है, जिससे ग्राहकों को ज्यादा ब्याज मिलेगा। साथ ही, होम लोन और ऑटो लोन पर कम ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस की छूट भी मिलेगी। बैंक ऑफ बड़ौदा ऐसा अकाउंट लॉन्च करने वाला देश का पहला पब्लिक सेक्टर बैंक बन गया है।

बैंक ने किए बड़े बदलाव

बीओबी ने अपने बॉब प्रीमियम एनआरई (प्रवासी बाह्य खाता) और एनआरओ (प्रवासी साधारण खाता) में सुधार किया है। इससे ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी। बैंक की कार्यकारी निदेशक बीना वहीद ने कहा कि यह अकाउंट वैश्विक भारतीय महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और उन्हें प्रीमियम बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करेगा।

अकाउंट के बड़े फायदे

  • ज्यादा ब्याज दर के साथ ऑटो स्वीप सुविधा
  • होम और ऑटो लोन पर कम ब्याज दर व प्रोसेसिंग फीस
  • बढ़ी हुई ट्रांजेक्शन लिमिट के साथ डेबिट कार्ड
  • फ्री घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय लाउंज एक्सेस
  • निःशुल्क लॉकर और बीमा कवरेज

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News