आतिशी ने रेखा सरकार पर निशाना साधा,कहा- महिलाओं के लिए 2500 रुपये योजना पास नहीं

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 02:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  पूर्व सीएम आतिशी ने रेखा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं के लिए 2500 रुपये देने की योजना नहीं हुई। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 31 जनवरी को द्वारका में अपनी रैली में कहा था कि माताएं बहनें तो बीजेपी का कवच है। मैं सभी माताओं और बहनों से कहूंगा कि अपने खाते से अपना नंबर लिंक करवा लें। पहली कैबिनेट के दौरान ही महिलाओं के अकाउंट में 2500 रुपए जमा करने का फैसला हो जाएगा। ये मोदी की गारंटी है। मोदी जी के इस वादे को रेखा गुप्ता ने सीएम बनते ही झूठा साबित कर दिया।

रेखा गुप्ता से किया सवाल-

आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से सवाल किया और कहा, "आज मैं रेखा गुप्ता जी से यह पूछना चाहूंगी कि मोदी जी की एक गारंटी को तो उन्होंने झूठा साबित कर दिया, लेकिन मोदी जी ने यह भी कहा था कि 8 मार्च तक महिलाओं के खाते में पहली किस्त आ जाएगी। अब मैं पूछना चाहती हूं कि क्या वह मोदी जी की दूसरी गारंटी को भी झूठा साबित करेंगी?"

<

>

BJP पर भी साधा निशाना-

बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार गौतम ने आतिशी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतिशी को इस बात की चिंता नहीं है कि महिलाओं के खातों में पैसे जमा हुए या नहीं। अगर उन्हें सच में चिंता होती, तो पंजाब की महिलाएं पिछले 3 साल से इंतजार नहीं कर रही होतीं।

गौतम ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में जल्द ही महिलाओं के बैंक खातों में रकम पहुंचाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी और प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जो भी देश को लूटा है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News