BJP दिल्ली की गरीब महिलाओं को देने जा रही बड़ा तोहफा, 500 रुपये में सालाना 10 सिलेंडर, 2 मिलेंगे मुफ्त

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 05:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क. भाजपा ने चुनाव के दौरान दिल्ली में गरीब महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर देने और होली व दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया था। अब सरकार बनने के बाद भाजपा अपने इस वादे को लागू करने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, नागरिक एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा की पहली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि इस वादे को लागू करने के लिए अगले दो दिन में एक और बैठक बुलाई जाएगी।

भाजपा के वादे के अनुसार, दिल्लीवासियों को 500 रुपये में सालाना 10 सिलेंडर मिलेंगे और होली-दिवाली के अवसर पर 2 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करने का विश्वास दिलाया।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "मोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी पूरी होने की गारंटी! दिल्ली की जनता से किया हुआ हर वादा पूरा होगा।" उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ही आयुष्मान योजना को लागू कर दिया है।

दिल्ली के विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे सिरसा

सिरसा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका पूरा ध्यान दिल्ली के विकास पर रहेगा। हम दिल्ली की जनता के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। हमारा पूरा ध्यान दिल्ली के विकास पर है और हम दिल्लीवासियों को साफ पानी और शुद्ध हवा देने के लिए काम करेंगे।

कैबिनेट मंत्री सिरसा ने आगे कहा, "हमने पहली बैठक से ही स्वच्छ जल उपलब्ध कराना और स्वच्छ हवा के लिए काम करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पीएम मोदी की आयुष्मान भारत योजना को लागू किया है। हमारा ध्यान जन कल्याण और प्रतिबद्धताओं को पूरा करने पर है।"

सिरसा ने बदले की राजनीति से इंकार किया

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि भाजपा की सरकार बदले की राजनीति नहीं करेगी। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी ने गलत काम किया है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हमारा ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि दिल्लीवासियों को 12 सालों तक 'आप' पार्टी के दौरान जिन समस्याओं का सामना करना पड़ा, उनसे निजात दिलाई जाए और सकारात्मक माहौल बनाया जाए।

जन कल्याण और विकास की दिशा में काम करेगा भाजपा

सिरसा ने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार जन कल्याण और विकास के लिए काम करेगी और अगर किसी भी व्यक्ति को अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News