थाने में महिला कांस्टेबल ने लॉक-अप के सामने बनाया टिकटॉक वीडियो, सस्पेंड

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2019 - 09:33 AM (IST)

महेसाणाः गुजरात की एक महिला पुलिसकर्मी को टिकटॉक का शौक भारी पड़ गया। थाने में लॉक-अप के सामने फिल्मी गाने पर डांस कर वीडियो बना कर टिक-टॉक एैप के जरिये अपलोड करने पर महिला पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। महेसाणा जिले के लाघणज थाने की लोकरक्षक दल कर्मी यानी कांस्टेबल युवती ने एक हिंदी गाने पर डांस करते हुए वीडियो बनाया था। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में विभागीय जांच की और युवती को निलंबित किया है।
 

महिला कांस्टेबल अर्पिता चौधरी, मेहसाणा के लंघनाज पुलिस थाने में ड्यूटी पिछले दो साल से ड्यूटी कर रही थी। टिकटॉक वीडियो वायरल होने के बाद अर्पिता चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी, जिसके बाद उसे पुलिस अधिकारियों ने सस्पेंड कर दिया। डिप्टी सुपरिटेंडेंट मनजीता वंजारा ने कहा कि अर्पिता ने नियमों का उल्लंघन किया है। डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने कहा कि अर्पिता चौधरी ने जब वीडियो बनाया वह यूनिफॉर्म में नहीं थीं, जो कि उल्लंघन है कि ड्यूटी के दौरान वर्दी नहीं डाली। यह वीडियो 20 जुलाई का है, 2016 में आरएलडी में भर्ती हुईं अर्पिता को 2018 में मेहसाणा में तैनाती मिली थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News