समानता की भावना लाने के लिए पटना के महिला कॉलेज ने लिया यह बड़ा फैसला

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 12:25 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी के मगध महिला कॉलेज में प्रशासन द्वारा एक बड़ा फेरबदल किया गया है। प्रशासन ने कॉलेज में नया ड्रेस कोड लागू करते हुए लड़कियों के जीन्स और पटियाला सूट पहनने पर रोक लगा दी है। 

कॉलेज प्रशासन का कहना है कि नया ड्रेस कोड 12 दिसंबर से लागू कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त यह भी तय किया गया है कि क्लास रूम के अन्दर मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। 

प्रशासन के इस फरमान पर प्रिंसिपल शर्मा का कहना है कि यह फैसला विद्यार्थियों से बातचीत करने के बाद ही लिया गया है। इस फरमान से एक समानता की भावना पैदा होगी। वहीं दूसरी तरफ कॉलेज की छात्राओं का भी यही कहना है कि वह प्रशासन के इस फैसले से खुश हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News