Dharmendra 90th Birthday: धर्मेंद्र के जन्मदिन पर परिवार ने लिया बड़ा और भावुक फैसला, होगा कुछ ऐसा कि...
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 11:07 AM (IST)
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन को कुछ दिन बीत गए हैं। उन्होंने 24नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कहा था। उनके निधन के बाद से ही फैमिली और परिवारवाले काफी दुखी हैं। दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र 8 दिसंबर को 90 वां जन्मदिन मनाने वाले थे, लेकिन उनकी ये इच्छा पूरी न हो सकी।
जन्मदिन को लेकर परिवार ने किया भावुक फैसला
अपने पिता को श्रद्धांजलि देने और उनकी विरासत का जश्न मनाने के लिए सनी देओल और बॉबी देओल ने परिवार के साथ मिलकर एक भावुक फैसला लिया है। धर्मेंद्र के आगामी 90वें जन्मदिन को मनाने के लिए देओल परिवार मुंबई से दूर खंडाला स्थित उनके फार्महाउस पर जुटेगा। इस खास मौके के लिए परिवार ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि धर्मेंद्र के फैंस के लिए भी फार्महाउस के गेट खोल दिए जाएंगे।
<
Dharam paji birthday celebration with fans on 8th dec .
— LegendDeols (@LegendDeols) December 4, 2025
Deol family will meet and greet with Dharam paji fans ❤️❤️❤️
Location- Dharam ji’s farm house Malavali (Lonawala)
Timing- 1 PM
Buses from Lonavala will be available for fans pick up and drop
Entry - Direct (No pass… pic.twitter.com/eUwZDXik3n
>
पिता की याद और फैंस का सम्मान
यह निर्णय परिवार द्वारा मुंबई में अंतिम संस्कार और हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के बाद लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक सनी और बॉबी देओल को यह महसूस हुआ कि कई प्रशंसक आखिरी बार अपने चहेते सितारे से मिल नहीं पाए या उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दे पाए। इसी भावना का सम्मान करते हुए, परिवार ने यह सुनिश्चित करने का फैसला किया कि प्रशंसक भी खंडाला फार्महाउस पर आकर अपने प्रिय अभिनेता की विरासत का जश्न मना सकें। उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें और यदि वे चाहें तो परिवार से मिल भी सकते हैं।
फार्महाउस पर तैयारियां जोरों पर
देओल परिवार के अनुसार यह कोई औपचारिक 'फैन इवेंट' नहीं है, बल्कि उन लोगों के लिए एक खुला आमंत्रण है जो अपने पसंदीदा अभिनेता को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। फार्महाउस पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। चूंकि फार्महाउस तक पहुंचना हर किसी के लिए आसान नहीं होता, इसलिए परिवार उपस्थित होने वाले लोगों की संख्या के आधार पर परिवहन व्यवस्था पर भी विचार कर रहा है।
धर्मेंद्र के निधन के बाद 27 नवंबर को मुंबई में एक 'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ' प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा, ऐश्वर्या राय सहित कई बड़े बॉलीवुड सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
