Greater Noida: महिला ने बच्चों के मामूली झगड़े पर मारा थप्पड़, वायरल वीडियो में हुआ बवाल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 11:08 AM (IST)
नेशनल डेस्क: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में मामूली विवाद ने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया, जब एक महिला ने छोटे से मुद्दे पर एक बच्चे और उसकी मां को थप्पड़ मार दिया। महिला ने बच्चे को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि उसके गाल पर चोट का निशान पड़ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था और एक बच्चे ने अपनी मां को बुला लिया। गुस्से में महिला ने बच्चे को थप्पड़ जड़ दिया। जब बच्चे की मां और आसपास की महिलाएं विरोध करने पहुंचीं, तो महिला ने दोबारा बच्चे को मारने की धमकी दे दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में महिला को यह कहते सुना जा सकता है, "जहां भी मुझे यह बच्चा अकेला मिलेगा, मैं इसे फिर थप्पड़ मारूंगी।" एक अन्य महिला, जो घटना का वीडियो बना रही थी, उससे पूछती है, "आप बताइए, आपने बच्चे को क्यों मारा?" इसके जवाब में महिला ने वीडियो बना रही महिला पर हमला कर दिया और उसे थप्पड़ मारकर फोन गिरा दिया।
GREATER NOIDA
— sanju tiger (@sanjutiger00) December 17, 2024
थप्पड़ और गली गलौज करते महिला का वीडियो वायरल,
बच्चों के विवाद में की मारपीट, गलीगलौज!
बच्चे के पिता ने थाने में की शिकायत,
गौड़ सिटी 2 का मामला!
PS BISRAKH @noidapolice pic.twitter.com/jQS2X3ZC0h
बच्चे के पिता ने इस मामले में महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि यह घटना गौर सिटी 2 में हुई। "बच्चों के बीच विवाद से यह मामला शुरू हुआ और बाद में उनकी माताओं के बीच झगड़े में बदल गया। शिकायत दर्ज कर ली गई है, आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।"