पुलिस ने Allu Arjun को कपड़े भी नहीं बदलने दिए, सामने आया वीडियो
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 04:08 PM (IST)
नई दिल्ली। साउथ के मेगास्टार अल्लू अर्जुन की हालिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा 2' जहां बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है और सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है, वहीं अब अभिनेता की गिरफ्तारी की खबर ने चारों तरफ हंगामा मचा दिया है। अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और यह गिरफ्तारी एक फिल्म प्रमोशन के दौरान हुए हादसे से जुड़ी हुई है।
अल्लू अर्जुन को हैदराबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि अभिनेता बिना किसी पूर्व सूचना के थिएटर में पहुंचे थे, जिससे वहां भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, और यह घटना तब हुई जब फिल्म 'पुष्पा 2' का प्रीमियर चल रहा था।
अल्लू अर्जुन को हैदराबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस वाहन में चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने ले जाया गया। दरअसल चार दिसंबर की रात को बड़ी संख्या में प्रशंसक अभिनेता की एक झलक पाने के लिए संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे। उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी… pic.twitter.com/3y2vDzWUvW
— Punjab Kesari (@punjabkesari) December 13, 2024
इस गिरफ्तारी के बाद, अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस के साथ नजर आ रहे हैं। गिरफ्तारी के दौरान अर्जुन को पुलिस से यह कहते हुए सुना गया, "मैं अपने कपड़े बदलना चाहता था, लेकिन आपने मुझे इसकी भी अनुमति नहीं दी।" बता दें कि पुलिस सीथा उनके बेडरूम में आ गई। यह देख अल्लू अर्जुन की पत्नी घबरा गईं और आंसू बहाती नजर आईं। हालांकि, एक्टर के चेहरे पर डर नहीं था और वह पत्नी को प्यार से समझाते नजर आए।