पीएम मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस को मिला मैसेज

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 08:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई पुलिस को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी वाला एक संदेश मिला। अधिकारी ने बताया कि जिस नंबर से यह संदेश भेजा गया था, उसका पता राजस्थान के अजमेर में लगाया गया है और संदिग्ध को पकड़ने के लिए तुरंत पुलिस की एक टीम वहां भेजी गई।

उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर तड़के प्राप्त व्हाट्सएप संदेश में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई' के एजेंट का जिक्र करते हुए मोदी को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की साजिश की बात कही गई। अधिकारी ने बताया कि जांच अधिकारियों को संदेह है कि संदेश भेजने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है या उसने शराब पी रखी थी।

उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है। भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन को पहले भी कई बार फर्जी धमकी भरे संदेश मिले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News