बेंगलुरु: महिला ने प्राइवेट पार्ट में छिपाए थे MDMA के पैकेट, पुलिस ने  किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 02:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कर्नाटक के बेंगलुरु से एक 34 वर्षीय महिला को ड्रग्स की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, महिला का नाम अनिला रवींद्रन है और वह अंचलुमुडु की रहने वाली है। शुक्रवार शाम को महिला को शक्तिकुलंगरा पुलिस और कोल्लम सिटी पुलिस जिला एंटी-नारकोटिक स्पेशल एक्शन फोर्स (DANSAF) ने गिरफ्तार किया। इस दौरान उसके पास से लगभग 90 ग्राम एमडीएमए बरामद हुई।

महिला ने छिपा रखा था ड्रग्स-
शुरुआत में पुलिस को उसकी कार में 50 ग्राम एमडीएमए मिला, लेकिन महिला की मेडिकल जांच के दौरान खुलासा हुआ कि उसने अपने गुप्तांगों में 40 ग्राम ड्रग्स छिपा रखा था।

स्कूल और कॉलेज के छात्रों को सप्लाई करने वाली थी ड्रग्स
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महिला कोल्लम शहर के स्कूल और कॉलेज के छात्रों को ड्रग्स सप्लाई करने के लिए तस्करी कर रही थी। आरोपी महिला इससे पहले भी कई सारे तस्करी के मामलों में शामिल रही थी।  

एमडीएमए के बारे में जानकारी
एमडीएमए, जिसे "एक्स्टसी" के नाम से भी जाना जाता है, एक टैबलेट जैसी दवा है जो नशे में होने पर उपयोगकर्ता के मूड और धारणा को बदल देती है। इसे अक्सर "पार्टी ड्रग" कहा जाता है।

मंगलुरु में ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त
इस सप्ताह मंगलुरु पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी का पर्दाफाश किया और 75 करोड़ मूल्य की 37 किलोग्राम से अधिक एमडीएमए जब्त की। यह कर्नाटक में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग खेप थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News