Passport Fraud: सत्यापन रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा करने पर पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 03:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क। दक्षिण कन्नड़ जिले में एक स्थानीय व्यक्ति के नाम पासपोर्ट जारी करने की सुविधा देने में सत्यापन रिकॉर्ड में कथित फर्जीवाड़ा करने के लिए एक पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि फरवरी 2025 में जमा किए गए शक्तिदास के पासपोर्ट आवेदन के सत्यापन में विसंगतियां पाए जाने के बाद यह मामला उजागर हुआ। 

अधिकारियों ने पते में विसंगति के कारण प्रारंभिक आवेदन अस्वीकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि दास ने जून 2025 में नए सिरे से आवेदन किया लेकिन जांच में पता चला कि पुलिस निरीक्षक प्रदीप ने सत्यापन प्रक्रिया को दरकिनार करने के लिए रिकॉर्ड में हेराफेरी करते हुए बीट अधिकारी के नाम पर एक फर्जी रिपोर्ट लगाई थी। 

 

यह भी पढ़ें: YouTube पर 1 बिलियन Views हो तो कितनी होगी कमाई? जानकर उड़ जाएंगे होश

 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह फर्जीवाड़ा उस समय सामने आया जब 19 दिसंबर को दस्तावेजों की समीक्षा की गई जिससे पता चला कि इस मामले से जुड़े दस्तावेज नष्ट करने के प्रयास किए गए। इसके परिणाम स्वरूप, दास और प्रदीप के खिलाफ विटला पुलिस थाना में धोखाधड़ी और विश्वासघात सहित भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

प्रदीप को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया गया जिसे अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के मुताबिक दास की पृष्ठभूमि का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News