अस्पताल का बाथरूम ढहने से महिला की दर्दनाक मौत, बच्ची समेत 2 घायल
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 09:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के कोट्टायम स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। अस्पताल की एक इमारत का बाथरूम कॉम्प्लेक्स अचानक ढह गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक 11 साल की बच्ची और एक अस्पताल कर्मचारी घायल हो गए। यह हादसा अस्पताल के वार्ड नंबर 14 के तीन मंजिला भवन में हुआ।
इलाज कराने आई थी महिला, मलबे में दबकर गई जान
मृत महिला की पहचान थालयोलापरम्बू की रहने वाली बिंदु के रूप में हुई है, जो अपनी बेटी के इलाज के लिए अस्पताल आई थीं। हादसे के बाद वह मलबे में फंस गईं और करीब दो घंटे बाद उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
बच्ची और कर्मचारी घायल
घायल हुई बच्ची की पहचान वायनाड जिले की मीनांगडी की रहने वाली एलीना विन्सेंट के रूप में हुई है, जो अपनी दादी के साथ वार्ड 10 में मौजूद थी। बच्ची की हालत स्थिर है। इसके अलावा, अस्पताल के कैजुअल्टी डिपार्टमेंट में काम करने वाले कर्मचारी अमल प्रदीप को मामूली चोटें आई हैं।
अस्पताल प्रशासन और प्रत्यक्षदर्शियों के दावे में अंतर
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि गिरा हुआ हिस्सा पुराने और लंबे समय से बंद पड़े टॉयलेट ब्लॉक का था। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि वह टॉयलेट नियमित रूप से उपयोग में था। एक महिला ने बताया कि किसी ने उन्हें टॉयलेट उपयोग न करने की चेतावनी नहीं दी थी।
मौके पर पहुंचे मंत्री, वार्ड को किया जाएगा बंद
घटना की जानकारी मिलते ही राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज और सहकारिता मंत्री वी.एन. वासवन अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रभावित वार्ड को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा और छह वार्डों के मरीजों को नए सर्जिकल ब्लॉक में स्थानांतरित किया जाएगा।
विपक्ष ने उठाए सवाल, बीजेपी ने की इस्तीफे की मांग
घटना को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता और कोट्टायम के विधायक थिरुवंचूर राधाकृष्णन ने कहा कि महिला दो घंटे तक मलबे में दबी रही और तब जाकर राहत कार्य शुरू हुआ, जो गंभीर प्रशासनिक चूक है। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज से इस्तीफे की मांग की है। यूडीएफ ने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।