Ambulance में ऑक्सीजन की कमी से महिला की मौत, सरकार को ठहराया जिम्मेदार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 01:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा में विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने एक एंबुलेंस में कथित तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के कारण एक महिला की मौत हो जाने को लेकर मंगलवार को राज्य की भाजपा सरकार की आलोचना की। यह घटना रविवार रात उस समय हुई, जब एक महिला को जगतसिंहपुर जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) से कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया जा रहा था।

मृतक महिला के परिवार ने रविवार रात सरकारी एंबुलेंस कथित तौर पर उपलब्ध न होने के कारण एक निजी एंबुलेंस किराए पर ली थी। वकील पीतांबर पांडा ने कहा, “निजी एंबुलेंस चालक ने हमें बताया था कि उनके पास राज्य सरकार के मानदंडों के अनुसार ऑक्सीजन की सुविधा है। लेकिन, वास्तव में जिस सिलेंडर से मेरी पत्नी को ऑक्सीजन दी जानी थी, उसमें ऑक्सीजन ही नहीं थी।” बीजद प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने कहा, “पिछले एक साल में ‘108 एंबुलेंस सेवा' की अव्यवस्थित स्थिति के कारण ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई।”

मोहंती ने कहा कि पार्टी ने पहले भी राज्य में 108 एंबुलेंस सेवा की बदहाल होती स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि एंबुलेंस के उचित रखरखाव में सरकार की लापरवाही के कारण सेवा की गुणवत्ता में गंभीर गिरावट आई है। बीजद ने राज्य सरकार से मृतक महिला के परिवार के लिए पर्याप्त मुआवजे की घोषणा करने की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News