बेंगलुरु में बारिश के कारण आईटी कंपनी की दीवार गिरी, 35 वर्षीय महिला की हुई दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 12:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: शहर में सोमवार को बारिश के कारण एक आईटी कंपनी की दीवार गिरने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मृतका की पहचान निजी क्षेत्र की कर्मचारी शशिकला (35) के रूप में हुई है।
इस मौसम में बारिश की शुरुआत के बाद से बारिश से संबंधित घटना में यह पहली मौत है। उन्होंने कहा कि 19 मई को सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में शहर में लगभग 104 मिमी बारिश हुई, जिससे कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं।