पत्नी ने नौकरानी के साथ मिल कर की पति की हत्या, 15 साल की बेटी ने खोला राज

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 11:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क. पंजाब के थाना पसियाना के सुलर एरिया में एक हत्या का मामला तीन साल बाद सामने आया है। इस हत्या का राज मृतक की 15 साल की बेटी ने खोला। उसने पुलिस को बताया कि कैसे उसकी मां और घर की नौकरानी ने मिलकर उसके पिता की हत्या की थी। इस मामले में मृतक के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी गुरप्रीत कौर और नौकरानी मनप्रीत कौर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान और घटना का विवरण

शिकायतकर्ता शरणजीत कौर ने पुलिस को बताया कि उनका भाई सतनाम सिंह (50) खेतीबाड़ी करता था। उसकी शादी गुरप्रीत कौर से हुई थी और उन्होंने घर में मनप्रीत कौर नाम की महिला नौकरानी को रखा था। सतनाम सिंह का एक बेटा और एक बेटी थी। हालांकि, 2017 में सतनाम सिंह और गुरप्रीत कौर का तलाक हो गया था, लेकिन बच्चों के कारण गुरप्रीत कौर फिर से घर में रहने लगी थी।

सतनाम सिंह की 4 फरवरी 2022 को अचानक मौत हो गई थी और उसकी पत्नी ने कहा था कि उसकी मौत सांप के डसने से हुई थी। इस आधार पर पुलिस ने मामले को धारा 174 के तहत दर्ज किया था और शव परिजनों को सौंप दिया था।

राज खुलने की कहानी

शरणजीत कौर ने बताया कि सतनाम सिंह की मौत के बाद उनकी संपत्ति को लेकर गुरप्रीत कौर ने एक व्यक्ति से धोखा कर उसे बेचने की कोशिश की, जब शरणजीत कौर ने इसका विरोध किया, तो उस व्यक्ति ने गुरप्रीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया। इसके बाद गुरप्रीत कौर को जेल जाना पड़ा। जेल जाने के बाद उसके दोनों बच्चे शरणजीत कौर के पास रहने आए।

इसी दौरान सतनाम सिंह की 15 साल की बेटी ने अपनी मां और नौकरानी के खिलाफ चुपके से एक बहुत बड़ा राज खोला। उसने बताया कि घटना वाले दिन उसके पिता की तबीयत अचानक बिगड़ी थी और वह बाथरूम में गए थे। तब उसकी मां और नौकरानी ने उसे पकड़कर बाहर निकाला। जब लड़की अपने पिता की हालत देखने गई, तो उसे देखा कि उसकी मां और नौकरानी मिलकर उसे मारने की योजना बना रहे थे। उसने देखा कि नौकरानी उसके पिता की टांग पकड़कर खड़ी थी, जबकि उसकी मां ने उसे जहरीला टीका लगाया। कुछ समय बाद उसके पिता की मौत हो गई।

पुलिस कार्रवाई

15 साल की बेटी ने 6 जून 2024 को पुलिस को इस बारे में जानकारी दी और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। अब पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News