लिंग परिवर्तन कर सविता बनी ललित, फिर सहेली से रचाई शादी...ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के भरतपुर की दो सहेलियों की कहानी इन दिनों चर्चा में है। एक ने कोचिंग के दौरान लिंग परिवर्तन कराया और फिर अपनी सहेली से शादी कर ली। जयपुर पुलिस ने इन दोनों को मथुरा के महावन थाना इलाके से गिरफ्तार किया।
PunjabKesari
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि सविता सिंह, जो पहले एक लड़की थीं, 2021 में जयपुर कोचिंग करने आई थीं। यहां उनका दोस्ती का रिश्ता पूजा से हुआ। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और एक-दूसरे के प्रति प्रेम हो गया। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों एक-दूसरे के साथ रहने लगे।
PunjabKesari
सविता ने लिंग परिवर्तन कराकर खुद को बना लिया ललित सिंह
सविता ने 31 मई 2022 को इंदौर में लिंग परिवर्तन कराकर खुद को ललित सिंह बना लिया। इसके बाद दोनों ने 2024 में जयपुर में एक वैदिक विधि से शादी कर ली। हालांकि पूजा ने अपने परिवार को इस बारे में नहीं बताया था। पूजा के पिता ने उसकी शादी के लिए एक लड़का तलाश लिया था, लेकिन पूजा ने यह कहकर घर छोड़ दिया कि उसे बीएड करना है। इसके बाद पूजा 10 जनवरी को जयपुर से भरतपुर चली गई और अपना मोबाइल बंद कर लिया। इसके बाद उसके परिवार ने 14 जनवरी को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने पूजा के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की, जो मथुरा के महावन इलाके में मिली।
PunjabKesari

जयपुर पुलिस ने दोनों को मथुरा से पकड़ा
जयपुर पुलिस ने शुक्रवार को मथुरा में एक मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे ललित और पूजा को गिरफ्तार किया। दोनों को महावन थाने लाया गया, जहां पुलिस ने बताया कि सविता के पिता सरकारी नौकरी में हैं और परिवार भरतपुर का निवासी है। अब पूजा को जयपुर पुलिस ने अपने साथ ले लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि पूजा के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News