लिंग परिवर्तन कर सविता बनी ललित, फिर सहेली से रचाई शादी...ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 12:49 PM (IST)
नेशनल डेस्क: राजस्थान के भरतपुर की दो सहेलियों की कहानी इन दिनों चर्चा में है। एक ने कोचिंग के दौरान लिंग परिवर्तन कराया और फिर अपनी सहेली से शादी कर ली। जयपुर पुलिस ने इन दोनों को मथुरा के महावन थाना इलाके से गिरफ्तार किया।
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि सविता सिंह, जो पहले एक लड़की थीं, 2021 में जयपुर कोचिंग करने आई थीं। यहां उनका दोस्ती का रिश्ता पूजा से हुआ। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और एक-दूसरे के प्रति प्रेम हो गया। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों एक-दूसरे के साथ रहने लगे।
सविता ने लिंग परिवर्तन कराकर खुद को बना लिया ललित सिंह
सविता ने 31 मई 2022 को इंदौर में लिंग परिवर्तन कराकर खुद को ललित सिंह बना लिया। इसके बाद दोनों ने 2024 में जयपुर में एक वैदिक विधि से शादी कर ली। हालांकि पूजा ने अपने परिवार को इस बारे में नहीं बताया था। पूजा के पिता ने उसकी शादी के लिए एक लड़का तलाश लिया था, लेकिन पूजा ने यह कहकर घर छोड़ दिया कि उसे बीएड करना है। इसके बाद पूजा 10 जनवरी को जयपुर से भरतपुर चली गई और अपना मोबाइल बंद कर लिया। इसके बाद उसके परिवार ने 14 जनवरी को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने पूजा के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की, जो मथुरा के महावन इलाके में मिली।
जयपुर पुलिस ने दोनों को मथुरा से पकड़ा
जयपुर पुलिस ने शुक्रवार को मथुरा में एक मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे ललित और पूजा को गिरफ्तार किया। दोनों को महावन थाने लाया गया, जहां पुलिस ने बताया कि सविता के पिता सरकारी नौकरी में हैं और परिवार भरतपुर का निवासी है। अब पूजा को जयपुर पुलिस ने अपने साथ ले लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि पूजा के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।