युवराज की बहन के साथ किया छह साल तक डेट और फिर...
punjabkesari.in Monday, May 23, 2016 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के बारे में हम आपको जो कुछ बताने जा रहे हैं उसे सुनकर यकीनन आपके होश उड़ जाएंगे। यह जानकर आपको हैरानी होगी कि युवी की बहन पिछले 6 सालों से भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज को डेट कर रही थी। दोनों ने पिछले साल शादी कर ली।
चौंकिए नहीं, ये दोनों और कोई नहीं रोहित शर्मा और रितिका हैं। आपको यह भी जानकर हैरानी होगी कि दोनों का रिश्ता 6 साल पुराना है, लेकिन कभी लाइमलाइट में नहीं रहा।
यह भी बता दें कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह स्पोट्र्स इवेंट मैनेजर है। बता दें कि रितिका क्रिकेटर युवराज सिंह की राखी सिस्टर है। वहीं, रोहित शर्मा आइपीएल9 में मुंबई इंडियस की कप्तानी कर रहे हैं।