मुस्लिम लड़के से शादी करना चाहती थी बहन, नाराज भाई ने दोस्त से करवाई हत्या; दोनों गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 11:37 AM (IST)
नेशनल डेस्क : हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मानेसर इलाके में एक युवक ने अपने ही दोस्त के साथ मिलकर अपनी बहन की हत्या की साजिश रच डाली। आरोप है कि युवती दूसरे धर्म के युवक से शादी करना चाहती थी, जो उसके भाई को मंजूर नहीं था। इसी बात से नाराज होकर भाई ने दोस्त के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिलवाया।
मृतका मूल रूप से उत्तर प्रदेश के एटा जिले की रहने वाली थी। उसका भाई और भाभी गुरुग्राम के मानेसर में रहते थे और युवती का वहां आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान मानेसर निवासी एक मुस्लिम युवक से उसका प्रेम संबंध हो गया। युवती उसी युवक से शादी करना चाहती थी। 9 दिसंबर को वह अपने प्रेमी से मिलने गुरुग्राम पहुंची थी, जिसकी जानकारी उसके भाई को लग गई।
बताया जा रहा है कि भाई भी मौके पर पहुंचा और बहन से घर चलने के लिए कहा, लेकिन युवती ने इनकार कर दिया और अपने प्रेमी से शादी करने की बात पर अड़ी रही। इसी के बाद भाई ने कथित तौर पर अपनी बहन को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
साजिश के तहत वारदात को दिया गया अंजाम
पुलिस के अनुसार, युवक ने आगरा निवासी अपने दोस्त पुष्पेंद्र को बुलाया और पूरी योजना तैयार की। योजना के मुताबिक, आरोपी दोस्त युवती को रामपुरा चौक के पास तावडू रोड पर स्थित ग्वालियर गांव के आसपास सुनसान इलाके में ले गया। वहां शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप किया गया और फिर उसकी चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई।
वारदात के बाद आरोपी ने युवती के भाई को फोन कर हत्या की जानकारी दी। इसके बाद भाई मौके पर पहुंचा और दोनों आरोपियों ने मिलकर युवती के शव को पास ही एक ईंट भट्ठे के नजदीक स्थित खंडहर में फेंक दिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि साजिश रचने वाले भाई को शुरू में यह जानकारी नहीं थी कि उसके दोस्त ने युवती के साथ दुष्कर्म भी किया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने घटना से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं। मृतका का भाई गुरुग्राम में एक होटल में कुक का काम करता है, जबकि उसका दोस्त पुष्पेंद्र मानेसर में एक टायर की दुकान पर हेल्पर बताया जा रहा है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं। हालांकि, रेप की पुष्टि के लिए नमूने जांच के लिए मधुबन फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और मामले की गहन जांच जारी है।
