पहले मतदान फिर करेंगे मां का अंतिम संस्कार, बेटा बोला- पांच साल बाद आता है चुनाव

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 05:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान से पहले मिथिलेश यादव और मनोज यादव की माता का निधन हो गया। मौत के कुछ समय के बाद वोटिंग शुरु हो गई। लेकिन ऐसी स्थिति में परिवारजनों ने मन बनाया कि पहले वे मतदान करेंगे इसके बाद दाह संस्कार होगा।

PunjabKesari

मृतका के बेटे मनोज यादव ने बताया कि मतदान पांच साल पर आता है। मेरे माता जो चली गईं, वे नहीं आएंगी। परिवारवालों ने मिलकर मन बनाया कि मतदान करेंगे इसके बाद शव का दाह संस्कार किया जाए मृतका के घर की महिला सदस्य उषा देवी ने भी कहा कि मतदान आवश्यक है। हम लोग पूरे परिवार के साथ कतार बद्ध होकर पहले मतदान करेंगे। उसके बाद शव का दाह संस्कार करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News